Giridih News : पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद निवासी बजरंगी दास को पुलिस ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी गयी 2400 रुपये भी बरामद किया गया है. मामला सोमवार को तब सामने आया, जब धोबियाअहरी निवासी सुष्मिता किस्कू (29 वर्ष), पति नवीन हेंब्रम ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पचंबा थाना में कांड संख्या 68/25 भादवि की धारा 305 व 331 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की जांच का जिम्मा पुअनि प्रभात कुमार को सौंपा गया. प्राथमिकी में नामजद आरोपी बजरंगी दास के घर पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. छापेमारी दल में पचंबा थाना प्रभारी पुअनि राजीव कुमार, पुअनि प्रभात कुमार, आर्मी जवान आशुतोष कुमार रंजन (आ० 448) और अभिमन्यु सिंह शामिल थे. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने आम लोगों से किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी तुरंत थाना को देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है