22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बदडीहा में खटिया के पौवा से पीट कर वृद्ध की हत्या, बचाने आया बेटा गंभीर

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में जमीन विवाद में शुक्रवार को एक व्यक्ति की जान चली गयी, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 60 वर्षीय अशोक राम थे.

अशोक की पत्नी रेखा देवी ने पुलिस को बताया कि वे लोग घर के बगल की जमीन पर मकान बना रहे हैं. उनके पति और बेटा आमोद राम सुबह में अर्द्धनिर्मित घर में पानी पटाने गये थे. आरोप है कि गोतिया कैलाश राम और उसके दो बेटे वहां पहले से मौजूद थे. जैसे ही ये लोग वहां पहुंचे, गोतिया कैलाश राम अपने बेटों व अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. सभी वहां रखे खटिया के पौवा से अशोक राम के सिर पर बुरी तरह वार करने लगे.

दामाद बचाने आया तो उसे भी पीटा

हमला होते देख आमोद अपने पिता को बचाने गया, तो आरोपी उसके साथ भी मारपीट करने लगे. पिता-पुत्र को पीट-पीट कर अधमरा करने के बाद वे लोग भाग गये. जब घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को मिली, तो वे लोग वहां पहुंचे. परिजन घायल पिता-पुत्र को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने अशोक राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके बेटे आमोद को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया.

तीन लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. मृतक की पत्नी रेखा देवी के फर्दबयान पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी कैलाश राम और उसके दो बेटों धीरज कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अन्य लोगों की तलाश जारी है. रेखा देवी ने बताया कि जमीन को लेकर काफी दिनों से गोतिया से विवाद चल रहा था.

कई बार करायी गयी पंचायती

कई बार पंचायती भी हुई. इसके अलावा थाना में भी कई बार मामला गया. अंत में फैसला उनके पति अशोक राम के पक्ष में आया. वे लोग जमीन पर घर निर्माण का काम शुरू करा दिये. उसी अर्द्धनिर्मित मकान में पानी पटाने के लिए अशोक राम बेटे के साथ गये हुए थे. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. मृतक की पत्नी के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी कर आरोपी बाप-बेटाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रेखा देवी ने और भी कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. उनकी भी तलाश की जा रही है.

तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच कर रहे हैं : थाना प्रभारी

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो नमे कहा कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार जमीन को लेकर झगड़ा हो चुका था. दोनों पक्षों में सहमति बन गयी थी. उसी जमीन को लेकर कुछ दिनों से अचानक विवाद बढ़ गया गया था. फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मामले का अनुसंधान जारी है.

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को ले लोगों ने की सड़क जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में जमीन विवाद में हुई हत्या के बाद परिजनों ने शुक्रवार की शाम रोड जाम कर दिया. इसमें मृतक के परिजनों के अलावा गांव के लोग शामिल थे. परिजन इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गयी. इसके बाद भी लोगों का आक्रोश नहीं छमा. बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि घटना का मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुआ है. देर रात लोग सड़क जाम कर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel