15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से घायल वृद्ध की मौत

सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव में दो दिन पूर्व बाइक सवार दादा-पोता एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गये थे.

सरिया. सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव में दो दिन पूर्व बाइक सवार दादा-पोता एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गये थे. दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उचित इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें घायल गनी अंसारी (70) का इलाज पारस अस्पताल रांची में चल रहा था, वहां पोता शोएब अंसारी (22) मीना जेनरल हॉस्पिटल डुमरी में इलाजरत है. गनी की मौत बुधवार की रात हो गयी. मामले की पूरी जानकारी मृतक के बेटे ने लिखित रूप सरिया थाना को दिया है. जानकारी के अनुसार डुमरी के परसाबेड़ा निवासी दादा-पोता सरिया के केसवारी गांव आये थे. बाइक से घर लौटने के क्रम में दोनों मोकामो होते हुए परसाबेड़ा जा रहे थे. इसी बीच मोकामो पंचायत भवन के सामने एक ट्रैक्टर चालक धक्का मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगो की मदद से घायल दादा-पोते का स्थानीय स्तर पर इलाज हुआ. दोनों की स्थिति देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया. आवेदन में बताया गया कि माथे में चोट के बाद गनी कोमा में चले गये और इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गयी. कहा कि ट्रैक्टर मोकामो गांव का ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें