कोयला तस्करों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी : एसडीपीओ
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद आउटसोर्सिंग के समक्ष अवैध रूप से संचालित कोयले के खनन स्थल का रविवार को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने निरीक्षण किया. इस दौरान गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा भी मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारियों ने उक्त स्थल पर बनायी गयी सुरंग व गैलेरी का अवलोकन किया. पीओ श्री मीणा ने कोयला के अवैध खनन के बाबत विस्तार से जानकारी दी. बताया कि कोयला चोर माइंस में घुसकर अवैध रूप से कोयला की कटाई करते हैं, यह खतरनाक साबित हो सकता है. सुरक्षा बलों द्वारा बार-बार मना करने के बाद भी कोयला चोर अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों ने सीसीएल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीपीओ श्री उरांव ने कहा कि यहां पर सीसीएल की ओर से ओपनकास्ट माइनिंग चल रही है. यहां पर पहले से उत्खनन हुआ है. यहां पर जो भी बड़ा-बड़ा होल है, वहां से पहले से सीसीएल के द्वारा कोयला की निकासी की गयी है. दुबारा उत्खनन हो रहा है. कुछ चोर भी आकर यहां पर कोयला की चोरी करते हैं. कहा कि कोयला चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होगी. परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने कहा कि यहां पर जो गैलेरी बनी हुई है उसे कवर किया जायेगा. कहा कि ऊपर वाली गैलेरी में ब्लास्टिंग की जायेगी. सीसीएल सुरक्षा बलों को चारों ओर लगाया जायेगा.बढ़ायी जायेगी
पुलिस गश
्तश्री मीणा ने बताया कि एसडीपीओ श्री उरांव व थाना प्रभारी श्री महतो ने आश्वासन दिया है कि पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ायी जायेगी. साथ ही अवैध खनन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद आउटसोर्सिंग इलाके के किनारे सुरंग बनाकर कोयला चोरी करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

