12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :अधिकारियों ने किया अनाज के गोदाम का निरीक्षण

Giridih News :बेंगाबाद के खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम का निरीक्षण शुक्रवार की शाम डीआरडीए निदेशक रंथू महतो व जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

अधिकारियों के अनुसार बेंगाबाद के गोदाम को आदर्श गोदाम बनाने की प्रक्रिया चल रही है. यहां वरीय अधिकारियों का विजिट होने वाला है. इसके पूर्व यहां की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. बताया गोदाम में अनाज का रख-रखाव, सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया. बताया पहले आने वाले अनाज को पहले वितरण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि नमी से गोदाम प्रबंधक और डीलरों को परेशानी नहीं हो. ग्रीन कार्डधारियों के लिए आवंटित अनाज को अलग रखने, नमक को दूसरे गोदाम में रखने, पावर बैक अप, आगत निर्गत स्टाॅक पंजी को अपडेट रखने का निर्देश दिया गया.

छह में से चार सीसीटीवी कैमरे खराब मिले

निरीक्षण के क्रम में पता चला कि यहां छह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसमें मात्र दो ही चल रहे हैं. अधिकारियों ने गोदाम प्रबंधक को इसे शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. कहा गोदाम में समय-समय पर स्प्रे भी करना है, ताकि कीड़े से अनाज की सुरक्षा हो सके. इसके अलावा अधिकारियों ने गोदाम प्रबंधक को कई अन्य निर्देश भी दिये. कहा कि अगले विजिट में सारी व्यवस्था दुरुस्त मिलनी चाहिये. मौके पर गोदाम प्रबंधक पवन वर्मा, डोर स्टेप डिलिवरी संचालक निर्मल साव भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel