Giridih News : बगोदर. बगोदर प्रखंड प्रशासन के द्वारा आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर एसडीएम संतोष गुप्ता, बीडीओ निशा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. अधिकारियों ने लोगों से ठंड से बचने की सलाह दी. वहीं अलगडीहा पंचायत के बालक में आदिम जनजातीय आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं को बीच 58 कंबल का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा राज, सीओ प्रवीन कुमार, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, एमओ जियाउल रहमान, बीपीओ रामचंद्र दांगी, प्रिंसिपल शिल्पा कुमारी, संचालक संदीप मिश्रा, स्कूल की शिक्षिका सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

