जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, योजना के क्रियान्वयन पर चर्चानगर भवन में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के संबंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया. डीसी रामनिवास यादव ने क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गयी.
अन्नपूर्णा ने विभागीय अधिकारियों दिये कई निर्देश
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देस दिया. बैठक के दौरान डीडीसी ने मनरेगा अंतर्गत चालू योजनाओं व सभी अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार में दी गई. इसपर मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी लंबित योजनाओं को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें. बैठक में जलापूर्ति योजना की विस्तृत समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा एक टीम गठित कर जलापूर्ति योजना के तहत जितनी भी योजनाएं संचालित है, उनका सतत पर्यवेक्षण सुनिश्चित करायें. उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी में पेयजल व स्वच्छता विभागों के आधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा, ताकि इसका सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा मंत्री ने पथ निर्माण विभाग से संबंधित सड़क, पुलिया व अन्य संरचनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा योजनाओं के निर्माण में पारदर्शिता बरतने की बात कही. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. सभी पीएचसी, सीएचसी में चिकित्सक, दवा, मेडिकल उपकरण के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि चिकित्सक नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहें. उन्होंने बिजली विभाग की समीक्षा की. कहा कि विभाग से संबंधित कई शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को त्वरित निपटाये. बिजली बिल की समस्याओं का निबटारा कार्यपालक अभियंता सुनिश्चित करें. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराने की बात कही. बैठक के दौरान विद्यालय भवन की जर्जर होने की शिकायतों को लेकर मंत्री ने संबंधित कार्यपालक अभियंता व जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को समन्वय स्थापित करते हुए उन सभी विद्यालय भवनों का जांच करने का निर्देश दिया तथा जर्जर विद्यालय भवनों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग की भी समीक्षा की. मंत्री ने बताया कि आज की बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गयी. अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने व प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों का सुझाव प्राप्त हुआ. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही गई. बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता होनी चाहिए. जलापूर्ति योजना के संबंध में आ रही समस्याओं के विषय पर उपस्थित विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई. मंत्री ने बताया कि किये जा रहे कार्यों में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाये.सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित विकास कार्य करें : सुदिव्य
राज्य के उच्च वतकनीकी शिक्षा, नगर व आवास, पर्यटन, कला व संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभागके मंत्री सुदिव्य कुमार ने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाये ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके. उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है. साथ ही बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने की बात कही. स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को भी अंकित किया गया. इसपर मंत्री द्वारा संबंधित को लक्ष्य आधारित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंडों में आयोजित बैठकों में सभी प्रमुख को सम्मिलित करते हुए क्षेत्र के विकास से संबंधित कार्य किये जाये.विकास की अवधारणा को सुचारू रूप प्रदान करना हमारा उद्देश्य : चंंद्रप्रकाश
बैठक के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली. इसमें उन्होंने मुख्य रूप से मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए. इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय. इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में अहम योगदान दें. मौके पर उन्होंने बताया कि विकास की अवधारणा को सुचारू रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर की बैठकों में लक्ष्य होना चाहिए कि हम सब मिलकर गांव के बहुआयामी शक्ति को जागृत करें. हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि समस्याओं के समाधान कर उन्नति की ओर अग्रसर हों. साथ ही निर्धारित लक्ष्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराना हमारा कर्तव्य है.हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए : डॉ सरफराज
राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें. योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार मिले तथा उनकी आजीविका प्रभावित ना हो.जरूरतमंद लाभुकों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दें : नागेंद्र
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हरेक वंचित और जरूरतमंदों को जोड़ा जाना चाहिए और उसका उचित लाभ उसे समयबद्ध तरीके से दिया जाना चाहिए ताकि उन्हें भी यह लगे कि सरकारी योजनाएं उनके लिए ही बनाई गई है. सभी संबंधित विभाग यह अवश्य सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ समय पर मिलें. साथ ही जो योजनाएं या सरकारी कार्य जिस समय पर पूरा होना है, उसे तय समय पर ही पूरा किया जाये. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छोटे मोटे कार्यों के लिए आमजनों को कठिनाई न हो, सुगम और सहज तरीके से लोगों को लाभ मिलें, यही हमारी प्रयास होना चाहिए.सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है : डीसी
डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाएं आम जनता तक सुगमता से पहुंचे, यह हम सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है. जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभुक को मिला. गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्राथमिकता दें. बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, गांडेय के विधायक प्रतिनिधि, राजधनवार के विधायक प्रतिनिधि, सभी प्रखंडों के प्रमुख व अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि तथा एसपी डॉ विमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

