प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विधायक कक्ष का हुआ उद्घाटन
बिरनी. झारखंड राज्य बनाये जाने को लेकर जो लोगों का उद्देश्य था, उसे अधिकारी पूरा करें. अधिकारियों को जहां दिक्क्त हो तो मुझे बतायें, हम उसका निदान करेंगे. अधिकारी आम जनता को परेशान नहीं कर समय पर काम को पूरा करें. उक्त बातें बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने गुरुवार को बिरनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विधायक कक्ष का उदघाटन करते हुए कही. कार्यकताओं से कहा कि आम लोगों की समस्या को कलेक्ट कर अधिकारियों को दें. अधीनस्थ अधिकारी समय पर कार्य को पूरा करेंगे. श्री महतो ने कहा कि माह में एक दिन मंगलवार को कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं से रू-ब-रू होकर उसका समाधान वे कराएंगे. बिरनी के सीओ संदीप मधेसिया से कहा कि बिरनी के लिए एक ज्वलंत मुद्दा बनकर रह गया है मॉडल डिग्री कॉलेज की साढ़े दस एकड़ जमीन की मापी नहीं करा पाना. उसकी अविलंब मापी कराकर जमीन को चिन्हित करें. वहीं मंडल अध्यक्ष राजदेव साव ने बीडीओ फणीश्वर रजवार से सितंबर 024 का अनाज वितरण का अंगूठा कार्डधारियों से डीलर द्वारा ले लिया गया, परंतु कार्डधारियों को अनाज अब तक नहीं मिला है. इसे लेकर दस दिन पूर्व भाजपा के शिष्ठमंडल द्वारा आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की गयी है. अगर एक सप्ताह में कार्यवाई नहीं होती है तो भाजपा आंदोलन करेगी. बीडीओ ने कहा कि आपूर्ति पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. जल्द ही दोषी के विरुद्ध कार्यवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा. इस मौके पर आधा दर्जन लोगों ने अलग अलग समस्या से जुड़े आवेदन विधायक को देकर समस्याओं से अवगत कराया. इस पर संबंधित अधिकारी को कार्यवाई करने को निर्देशित किया गया. कार्यालय का उद्घाटन विधायक द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया.। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया तो बीडीओ, सीओ ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, लक्ष्मण दास, मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, नारायण पांडेय, प्रेमचंद वर्मा, मुखिया दिलीप दास, टूपलाल वर्मा, रंजीत राय, प्रकाश सिन्हा, परवीन प्रभाकर, बैद्यनाथ यादव, तुलसी यादव, राजकुमार नारायण सिंह, मुखिया किशुन राम, दुर्गा साव, सुरेश साव आदि उपस्थित थे.सरिया प्रखंड मुख्यालय में भी खुला कार्यालय
विधायक नागेंद्र महतो ने गुरुवार को सरिया प्रखंड कार्यालय में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे पूर्व विधायक का स्वागत बीडीओ ललित नारायण तिवारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. विधायक ने कहा कि कार्यालय के खुलने से जनता को सुविधा मिलेगी. जनता से समस्या से संबंधित जो भी आवेदन मिलेंगे, उनका समाधान अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर किया जायेगा. जनता अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से कार्यालय प्रभारी के पास रखें. क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. मौके पर सीओ संतोष कुमार, भाजपा नेता नकुल मंडल, मंडल अध्यक्ष अजय यादव व पवन पांडेय, रंजीत मंडल, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, बबलू मंडल, मनोज महतो, फागू पंडित, भेखलाल मंडल, रामदेव ठाकुर, टिंकू साव, सतीश मंडल, पवन मंडल, मुकेश यादव, शिवाधन मंडल, मुकेश मंडल, पिंटू यादव, पिंटू मोदी, दीपक साव, शैलेश मंडल, रंजीत सिंह, अमरनाथ सिंह, संटु मंडल, परमवीर कुमार संजय, मोहन कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है