13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सरकारी स्तर पर नहीं हुई अलाव की व्यवस्था, ठंड से ठिठुर रहे लोग

Giridih News :पूस का महीना शुरू होते ही ठंड ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कुहासे के प्रभाव के कारण तापमान में प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं.

बिना काम के लोग सुबह में घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं. वहीं, जरूरतमंद पेट पालने के लिए सुबह से ही सड़कों पर निकलने को मजबूर हैं. वहीं राहगीरों के समक्ष भी ठंड के कारण समस्या बनी हुई है. इसके बावजूद सरकार ने अभी तक बिरनी प्रखंड के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है. इस कारण रोजमर्रा को लेकर घरों से निकलनेवाले लोग ठंड के कारण ठिठुरने को मजबूर हैं. बिराजपुर मोड़ पर सुबह-सुबह सीमेंट व छड़ उतारने वाले मजदूरों ने कहा कि हमलोगों को रोज काम करना मजबूरी है. यदि मजदूरी नहीं करेंगे तो परिवार के लोग खायेंगे क्या. इसको देखते हुए सभी मौसम में सुबह ही घर से निकलकर काम पर लग जाते हैं. सरकार के द्वारा बिराजपुर थाना मोड़, बिरनी प्रखंड मुख्यालय के सिमराढाब मोड़, बरहमसिया मोड़, भरकट्टा बाजार, माखमरगो मोड़, हरदिया मोड़, नावाडीह, कपिलो, कालापत्थर समेत अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने की जरूरत है, ताकि उनके जैसे मजदूरों के साथ-साथ बाहर से आने वालों को राहत मिले.

क्या कहते हैं लोग

झामुमो नेता खुर्शीद अंसारी, इरशाद अंसारी, भाजपा नेता सूरज कुमार मोदी, त्रिभुवन साव समेत कई लोगों ने कहा कि ठंड काफी बढ़ गयी है. ठंड के कारण रोजमर्रा के लिए घर से निकलने वालों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने उपायुक्त से तत्काल अलाव की व्यवस्था करने की मांग की.

जल्द ही होगी व्यवस्था : सीओ

सीओ संदीप मधेशिया ने कहा कि अलाव जलाने को लेकर आदेश मिला है. जल्द ही चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel