15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: गुरहा में पांच घरों का ताला तोड़ा, आठ लाख की चोरी

Giridih News: बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गुरहा में दो सेवानिवृत शिक्षक, एक शिक्षक समेत पांच लोगों के घरों का ताला तोड़कर मंगलवार रात को चोरों ने साढ़े आठ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी को सुबह घर का ताला टूटा देखकर घटना की जानकारी हुई.

मामले को लेकर गुरहा निवासी अध्यापक राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके तीन चाचा भागीरथ विश्वकर्मा, केदार विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा समेत गांव के ही हरिहर यादव व सहदेव वर्मा के घर चोरी हुई है. कहा कि उनके चाचा सेवानिवृत्त शिक्षक भागीरथ विश्वकर्मा अपने मकान में ताला बंद कर अपने इंजीनियर पुत्र के पास आसनसोल गये हुये हैंं. उनके घर का ताला तोड़कर पांच लाख के जेवरात व 50 हजार नगदी चोरी कर ली गयी. दूसरे चाचा नारायण विश्वकर्मा इसी अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेशम में शिक्षक हैं. वे और उनके बहू-बेटे अपने निचले मकान में सोए हुए थे. दूसरे तल्ले के कमरों का ताला तोड़कर दो लाख के जेवरात व बर्तन चोरी कर ली. तीसरे चाचा सेवानिवृत शिक्षक केदार विश्वकर्मा ज्यादातर गिरिडीह में ही रहते हैं. उनके घर का ताला तोड़कर 70 हजार के बर्तन की चोरी कर ली गयी है. घटना कि सूचना मिलने पर आसनसोल से चाचा भागीरथ विश्वकर्मा वापस घर लौट रहे हैं. इनके अलावा सहदेव वर्मा पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं, उनके बंद घर का ताला तोड़कर 20 हजार के कांसा पीतल के बर्तन और हरिहर यादव के घर से पीतल व तांबा के बर्तन की चोरी हुई है.

राजेंद्र ने बताया कि सभी लोग खाना खाकर रात में 11 बजे रात सो गये. सुबह लगभग 6 बजे सोकर उठे और तालाब की तरफ घूमने निकल गये. जब उनके चाचा नारायण विश्वकर्मा सोकर उठे तो अपने ऊपरी तल्ले के घर का ताला टूटा देखा तो हल्ला कर लोगों को इसकी जानकारी दी.

सीसीटीवी का कवरेज सड़क तक नहीं, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना भरकट्टा ओपी पुलिस को दी गयी. लगभग एक घंटे के बाद भरकट्टा ओपी के एसआई आनंदी प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की लेकिन सीसीटीवी का कवरेज सड़क तक नहीं होने से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जल्द ही संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel