अनुसंधानकर्ता एसआई सुनील त्रिपाठी ने बताया कि कांड के प्राथमिक आरोपी मृतका के ससुर सुखदेव मरांडी तथा पति गोविंद मरांडी को उनके घर से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया. मृतका के भाई ने बहन के पति, ससुर तथा भैंसुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
विगत मंगलवार को बरामद हुआ था शव
मालूम रहे कि पिछले मंगलवार की सुबह घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के जुड़मा गांव में करीब 10 माह पूर्व विवाहित फूलमणि मरांडी पिता गोविंद सोरेन मृत अवस्था में पायी गयी थी. इसके बाद महिला के मायका हीरोडीह थाना क्षेत्र के हतगढ़दीघा गांव से उसका भाई झरी मरांडी पहुंचा और बहन के ससुर.भैंसुर तथा पति पर हत्या का आरोप
मृतका के भाई ने मृतका के भैंसुर और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है