बेंगाबाद में बुधवार की शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए नाम रायशुमारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रभारी इमरान खेड़ावाला, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, रविन्द्र मिश्रा और सोनाराम सिंकू उपस्थित थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित किया. बेंगाबाद से गए नामों में धनंजय सिंह, उपेंद्र सिंह, सतीश केडिया और नरेश पाठक का नाम शामिल है. पर्यवेक्षक के अनुसार सभी नामों को सुरक्षित कर लिया गया है. पूरे जिले में बैठक के बाद अंतिम रूप से जिलाध्यक्ष का नाम की घोषणा की जाएगी. बताया कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिसके कार्यकर्ता ही जिलाध्यक्ष का चयन करते है. कहा देश स्तर पर एक मुहिम चलाया जा रहा है. हमारे नेता राहुल गांधी की सभा में उमड़ रहा जनसैलाब आने वाले भविष्य की ओर इशारा कर रही है. मौके पर मो शमीम, इनामुल हक, किशोर सिंह, मधु मियां, मो सनाउल हक, पप्पू पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

