सरिया के भगला काली मंडा स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल और अन्य मंदिरों का औचक निरीक्षण को बगोदर के विधायक नागेन्द्र महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार समेत कई अधिकारी मंगलवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता का आशीर्वाद लेकर पूरे पूजा पंडाल का निरीक्षण किया और कमिटी की व्यवस्था को देकर काफी हद तक संतुष्ट दिखे. वहीं भीड़ को नियंत्रण करने तथा उसपर नजर रखने को लेकर पूजा कमिटी और प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई निर्देश दिया. इस दौरान पूजा कमिटी के अध्यक्ष राजू मंडल आदि ने अधिकारियों का स्वागत भी किया. इस मौके पर एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ ललितनारयण तिवारी, सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी आलोक सिंह, सतीश मंडल, अशोक मंडल, राजू मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

