जगह-जगह सड़कों पर उतरे समर्थक, वाहनों का लगी लंबी जाम
केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना
केंद्र सरकार के किसान-मजदूर विरोधी नीतियों और मंहगाई के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का गिरिडीह में मिलाजुला असर देखने को मिला. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर हड़ताल समर्थकों ने सड़क जाम की. वहीं, गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में भी हड़ताल के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन के नेता उतरे और हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. भाकपा माले और असंगठित मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता औद्योगिक इलाके के चतरो के पास सड़क को जाम कर दिया. मालवाहक वाहनों को रोक दिया. यहां पर लगभग तीन घंटे तक हड़ताल समर्थक डटे रहे. सुबह पांच बजे ही माले नेता राजेश सिन्हा एवं कन्हाई पांडेय के नेतृत्व में हड़ताल समर्थक पहुंचे. बारिश के बीच सभी सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आलोचना की गई. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलनकारियों से वार्ता की. इसके बाद जाम वापस लिया गा. हड़तालियों ने दावा किया कि चार लेबर कोड के विरोध में चक्का जाम सफल रहा है. वक्ताओं ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तभी से मजदूरों के खिलाफ कार्य किया जा रहा है. फैक्ट्रियों में आठ घंटा की जगह मजदूरों से 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है. केंद्र सरकार मजदूरों के लिए काला कानून ला रही है. मौके पर मसूदन कोल, किशोर राय, दारा सिंह, पवन यादव, सनातन साहू आदि मौजूद थे. इधर, माले के राजकुमार राय व दिलीप राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में मजदूरों के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया. गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित पपरवाटांड़ सड़क को अवरूद्ध कर चार लेबर कोड वापस लो, मंहगाई पर रोक लगाओ, नाइजर में बंधक बनाए गए मजदूरों को वापस लाओ नारे लगाते हुए चक्का जाम किया. हड़ताल को सफल बनाने में इनके अलावे एकराम अंसारी, कन्हैया सिंह, गोविंद यादव, राजकिशोर यादव, लखन दास, महेश सिंह सक्रिय रहे.गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में उतरे हड़ताल समर्थक
गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में हड़ताल समर्थक सड़क पर उतरे और कर्मचारियों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ता गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना पहुंचे. श्री मंडल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मजदूर-कर्मचारियों के खिलाफ कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के चार लेबर कोड का विरोध किया जा रहा है. जगत पासवान, अर्जुन मंडल, गोपाल साव, लखन ठाकुर, चंद्रशेखर साहू आदि मौजूद थे.कर्मचारियों ने बनायी हाजिरीबता दें कि ओपेनकास्ट में पिछले तीन वर्षों से उत्पादन ठप है. हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने नियमित रूप से हाजिरी बनायी. इधर, कबरीबाद माइंस में हड़ताल के समर्थन में कोलफील्ड मजदूर यूनियन के नेता व कार्यकर्ता सामने आये. इसका नेतृत्व सचिव अमित यादव कर रहे थे. उन्होंने कर्मचारियों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि कबरीबाद माइंस में नियमित रूप से कर्मचारियों ने हाजिरी बनाया. उत्पादन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कुछ दिन से उत्पादन प्रभावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

