तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है. लड़की के लिखित बयान पर तिसरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी पुष्टि तिसरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने की. घटना 19 अप्रैल की सुबह चार बजे की है. बताया जाता है कि उक्त नाबालिग लड़की बचपन से ही अपने मामा के घर में रह रही थी. आरोपी युवक बगल के गांव का रहने वाला है.
पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि 19 अप्रैल को जब वह शौच करने के लिए घर से निकली तो पूर्व से घात लगाकर बैठे उक्त युवक ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपना घर ले गया. घर पर ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
स्थानीय ग्रामीणों ने आपस में ही पंचायत करने की बात कही, लेकिन जब पंचायत नहीं हो पायी तो मंगलवार को नाबालिग लड़की न्याय के लिए थाना पहुंची. थाना प्रभारी श्री उपाध्याय ने कहा कि आरोपी युवक घर से फरार है. पुलिस आरोपी युवक की खोजबीन में जुटी हुई है.