उच्च व तकनीकी शिक्षा, नगर विकास व आवास, पर्यटन, कला व संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को झंडा मैदान के समीप स्थित विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह शहरी विकास से जुड़े व शहरी जल समस्या के निदान के लिए सात करोड़ रुपये के लागत से बनने वाले 45 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके पूर्व नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व उपायुक्त रामनिवास यादव ने विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में एचवाइडीटी का अधिष्ठापन, नाली निर्माण, पीसीसी निर्माण, पाइपलाइन आदि योजनाएं शामिल हैं.
चयनित स्थानों पर नए प्लांट की स्थापना की जायेगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि वर्तमान में पेयजल आपूर्ति से होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जिले के अलग अलग चयनित स्थानों पर नये प्लांट की स्थापना की जायेगी, जिसे अलग अलग सेक्टर में बांटते हुए शहर में जलापूर्ति की जाएगी. इसे लेकर रूप रेखा तैयार कर लिया गया है और इसका टेंडर जारी कर जल्द ही काम शुरु किया जाएगा. इससे जुड़े एवं शहरी विकास से जुड़े 45 योजनाओं जो कि 7 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है, उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदक जब तक पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पूर्ण नहीं कर लेते हैं और जब तक नल से जल नहीं आ जाता है, तब तक उनका भुगतान नहीं करें. कहा कि लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. कहा कि इन योजनाओं कार्यान्वयन में संवेदक की कोताही और योजनाओं के गुणवत्ता से कोई खिलवाड़ नहीं हो. अगर कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो इस पर आवश्यक कार्रवाई करें. मौके पर डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि वर्तमान में शहरी विकास के लिए 45 योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, जो कि शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है. इन योजनाओं के निर्माण के बाद यहां के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के मुख्य समस्या में से एक पानी एक समस्या है, जिसके निराकरण के लिए सरकार द्वारा योजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है और वे पूरा प्रयास करेंगे कि इन योजनाओं को अच्छे से धरातल पर उतारें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके. कहा कि आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और निश्चित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित करते हुए जल्द से जल्द लोगों तक योजनाओं को पहुंचना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. मौके पर उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार, सहायक अभियंता वसीम फरोह, कनीय अभियंता सोनू रजक, अर्जुन महथा, लेखा पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीष केडिया, झामुमो के शहनवाज अंसारी, आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, जीवन दास, विकास सिन्हा, मो. चामो, मो. असदउल्लाह, अशोक राम समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है