प्राप्त जानकारी के अनुसार भुनेश्वर रविदास अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर कर अचेत हो गये. घटना में बाइक सवार भी चोटिल हो गया. आनन-फानन में परिजन भुनेश्वर को उठा कर सीएससी गावां लाये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस स्थल पर पहुंची व शव को देर रात अपने कब्जे में ले लिया. मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो चुका है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों के ने थाना में कोई आवेदन नहीं दिया था. जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

