जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने मंगलवार को उपायुक्त से उनके कार्यालय कक्ष में भेट कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में जिप सदस्या ने वन विभाग की जमीन पर नेचर पार्क, चिड़ियाघर जैसी योजना को उतारने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि डुमरी प्रखंड के कुल 37 पंचायतों में लाखों की आबादी है. नेचर पार्क, चिड़ियाघर बनाने की मांग वर्षों से हो रही है क्योंकि प्रखंड में कही पार्क, चिडियाघर नहीं है. मैंने पूर्व में भी वन विभाग को पत्र लिखकर डुमरी प्रखंड के रांगामाटी व चैनपुर पंचायत के तुईयो पहाड़ी के पास तथा मधुगोपाली पंचागत के घुटवाली झारखंड कॉलेज के पास नेचर पार्क व चिड़ियाघर बनवाने की मांग कर चुकी हूं, लेकिन अब तक उस मांग पर अमल नहीं हो पाया है. उपायुक्त से मनोरंजन के इस कार्य में सार्थक पहल करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है