कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली तीन मई को रांची में होगी. रैली की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी पूर्व विधायक जयप्रकाश पटेल शामिल हुए. श्री पटेल ने कांग्रेस नेताओं के साथ रैली की सफलता को लेकर मंथन किया और रणनीति बनायी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारी को लेकर कई निर्देश दिए. सभी प्रखंड अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस रैली को संविधान बचाओ रैली का नाम इसलिए दिया गया कि आज जो ताकत केंद्र की सत्ता में है वह येन केन प्रकारेण संविधान का गला घोंटने में लगी है. बाबा साहेब आंबेडकर ने इस देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है. उसे बदलने की कोशिश केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है. इसी के खिलाफ हमें जिले के हर प्रखंड व हर पंचायत से कार्यकर्ताओं को रैली में लेकर जाना है और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है. बैठक में प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, जुनेद आलम, निजामुद्दीन अंसारी, मो निजामुद्दीन, नागेश्वर मंडल, अशोक निराला, निरंजन तिवारी, अकबर अंसारी, रंधीर चौधरी, इतवारी वर्मा, पुरुषोत्तम चौधरी, सद्दाम हुसैन, सोहेल इराकी, बिलाल हुसैनी, पंकज सागर, उपेंद्र सिंह, अहमद राजा नूरी, सरफराज अंसारी, दिनेश विश्वकर्मा, त्रिभुवन दास, मो अली खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

