Giridih News: ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर गांडेय थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान ने कहा कि जिला प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार शांति व सौहार्द्र के माहौल में त्योहार मनाएं. कहा कि पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था को लेकर तत्पर रहेगा, पर समाज के लोग व पुलिस मित्र भी त्योहार में विघ्न उत्पन्न करनेवालों पर नजर रखें, ताकि शांति और सद्भाव के त्यौहार में विघ्न उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. मौके पर त्योहार में निकलनेवाले जुलूस के रुट चार्ट की जानकारी ली गयी तथा शांति और सद्भाव पूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का आह्वान किया गया. मौके पर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह व प्रमुख राजकुमार पाठक ने शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की बात कही. मौके पर मुखिया दशरथ किस्कू, श्याम पाठक, मो बेलाल, मो हैदर, मो जाकिर, मो याकुब, मो आशिक, पिंटू राम, प्रवीण राम, मालो खान, सुधीर रजक, मो. तौसिफ, पंकज राम, मो मोकिम समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

