जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु आंतरिक परिवाद समिति की बैठक हुई. बैठक में अधिनियम के प्रावधानों को लागू व शिकायतों की जांच करने तथा एक सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने पर मंत्रणा की गयी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने, अधिकारी समेत अन्य जानकारी देना था. शिकायत टॉल फ्री नंबर 15100 पर दर्ज की जा सकती है. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, परामर्शदाता, जिला बाल संरक्षण इकाई, जागो फाउंडेशन के सचिव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

