मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने अरगाघाट रोड स्थित सूर्य मंदिर में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत बच्चों ने नदी से जल उठाकर शिवजी पर अर्पित किया गया. कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेसअप न बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड उषा खंडेलवाल व श्वेता बगेड़िया को दिया गया. इस दौरान बच्चों को सम्मानित किया गया. आयोजन में मंडल पांच की उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल, शाखाध्यक्ष सोनू चौधरी, सचिव बरखा बालासिया, कोषाध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल समेत गिरिडीह प्रेरणा शाखा के सदस्यों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

