नवडीहा ओपी क्षेत्र के उखोरसाल में मंगलवार की शाम को एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक महिला की मां अनीता देवी ने बताया ने उनकी पुत्री पूजा कुमारी की शादी पिछले एक माह चार दिन पहले उखोरसाल के शिव कुमार यादव पिता सुखदेव यादव के यहां हुआ था. मंगलवार करीब तीन बजे लड़के के पिता ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी पूजा बेहोश हो गयी है. उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले जा रहे हैं. उसके बाद हमलोग गिरिडीह जाने की तैयारी किये, दस मिनट बाद हमारे दामाद शिव कुमार ने फोन किया और बोला कि पूजा अब नहीं रही, उसकी मृत्यु हो गयी. इसके बाद हमलोग अपने घर से अपने बेटी के घर आये तो देखा कि पूरे घर का किवाड़ खुला था और आंगन में एक खटिया पर उसका शव पड़ा था. घर पर कोई नहीं था. हमारे दामाद घर का सभी समान को लेकर फरार हो गये थे. इसके बाद हमलोगों ने नवडीहा ओपी को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक थाना को आवेदन नहीं दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है