इस संबंध में मृतका के पिता घोड़थंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत डलवामोड़ (बल्हरा) निवासी सालो शेख पिता उस्मान शेख ने धनवार थाना में मंगलवार को शिकायत की है. कहा है कि देकर बताया कि वे अपनी पुत्री तबस्सुम खातून का विवाह धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद निवासी तंजीम शेख पिता नाजिम शेख के साथ बीते वर्ष 2021 में मुस्लिम रीति रिवाज से की थी. विवाह के समय सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था.
सामाजिक स्तर पारिवारिक कलह के निबटारे का हुआ था प्रयास : महिला के पिता ने बताया कि बीते वर्षों में लगातार पारिवारिक कलह की बात सामने आयी. इस विवाद का सामाजिक स्तर पर समझौता कर विवाद समाप्त करने का प्रयास किया गया. इधर, बीते सोमवार की देर शाम उसकी बेटी ने फोन किया गया कि ससुराल वाले दो लाख नकद मांग रहे हैं. रमक नहीं मिलने पर भैंसुर ने जान से मारने की धमकी दी है. सूचना मिलते ही वह बेटी के ससुराल जाने वाले थे. इसी दौरान फोन पर सूचना मिली कि आपकी बेटी कोई दवा खाने से सीरियस हो गयी है. इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल ले जाने की भी जानकारी दी गयी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसके पुत्री की मौत हो गयी. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसे शव सौंप दिया गया.ससुराल वाले हो गये फरार
तबस्सुम की मौत होने पर ससुराल वाले फरार हो गये है. सालो शेख ने आशंका जताते हुए कहा कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल पक्ष के रमीज शेख, कल्लू शेख, इमामुल शेख, शाजिस शेख आदि ने मिलकर की है. गलत दवा खाने की बात कहकर हादसा बता रहे हैं. घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक और आक्रोश है. मामले की गंभीरता से जांच तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की अपील की है.क्या कहते हैं
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अनुसंधान के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

