मनसा पूजा समिति लक्ष्मणटुंडा की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार की रात जिप सदस्य सुनीता कुमारी व ग्राम कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरजानंदन प्रसाद ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सर्पों की देवी मां मनसा की आरती के साथ हुई. इसके पूर्व सभी अतिथियों को पूजा समिति द्वारा अंग वस्त्र भेंट किया गया.
70 वर्षों से हो रहा आयोजन
जिप सदस्य ने बताया कि बीते 70 वर्षों से लक्ष्मणटुंडा में मां मनसा की पूजा हो रही है. पूजन उत्सव तीन दिनों की होती है. भाद्र मास के अंतिम समय में पूजा होने के पीछे एक कारण यह है कि करमा पर्व में परिवार के बेटी बहने करमा करने आती है जिसकी समाप्ति के बाद पूरे परिवार एक साथ मनसा पूजा मनाने की अवसर प्राप्त होता है जो की एक साल में ऐसा एक ही बार आता है. नाटक मंडली संस्कृति कार्यक्रम में अजय महतो, गुडू पंडित, छोटी साव, अमरनाथ महतो, जितेंद्र पंडित, बजरंगी पंडित, सोमनाथ महतो, छुटु महतो, संजय महतो आदि दर्जनों कलाकार शामिल थे. इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष दुलारचंद पंडित, भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार, संरक्षक लालजी प्रसाद, उपाध्यक्ष गोवर्धन पंडित, नुनूचंद साव, सचिव अशोक महतो, गोपी साव, बैजनाथ महतो, भीखन पंडित, हेमलाल महतो, सूरज पंडित, छोटी साव, रंजीत पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

