अपनी प्रेमिका की शादी दूसरे युवक के साथ तय होने की भनक लगते ही गिरिडीह का युवक बिहार के जमुई स्थित युवती के घर पहुंचा और उसे लेकर फरार हो गया. वह युवती को लेकर बेंगाबाद पहुंच. इधर युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद हडकंप मच गया. शादी की तैयारी को छोड़ वे उसे ढूंढ़ते हुए बेंगाबाद पहुंच गये. परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल प्रेमी युगल को बेंगाबाद पुलिस ने कब्जे में करते हुए थाना में सुरक्षित रखा है. दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचकर मामले को सलटाने में जुट गये हैं.
बेंगाबाद थाना पहुंचकर दोनों ने किया सरेंडर
मामला बिहार के जमुई जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जाता है कि बेंगाबाद के मधवाडीह पंचायत के एक गांव के युवक का युवती के गांव में रिश्तेदार है. वह वहां आना जाना करता था. इस बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया. दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ होता चला गया. इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य युवक के साथ तय कर दी. परिजन शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. इधर युवती ने इस बात की जानकारी अपने प्रेमी को दी. दोनों के बेंगाबाद पहुंचने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद युवती के पिता बेंगाबाद थाना पहुंचकर आवेदन देकर युवक पर कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद प्रेमी युगल ने बेंगाबाद थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है