कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. आंदोलन की अध्यक्षता माले नेता नागेश्वर यादव एवं संचालन पंसस अकलेश यादव ने किया. दर्जनों माले कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बिजली कार्यालय पहुंचे व वहां प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि लचर बिजली व्यवस्था व लो वोल्टेज से विभाग को लगातार अवगत किया जा रहा है, पर आज तक विभाग ने पहल नहीं की. समस्याओं का समाधान 12 जून तक नहीं होने पर बाध्य होकर किसान व उपभोक्ता उग्र आंदोलन व रोड जाम करेंगे. मामले को ले एक ज्ञापन सौंपा गया. मौक़े पर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, उप प्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, पसंस अभिमन्यु यादव, पवन वर्मा, रुपेश यादव, मुस्लिम अंसारी, परवेज आलम, मो मन्नान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है