सरिया को जिला बनाने के अभियान को लेकर गठित संघर्ष मोर्चा एक बार फिर आंदोलन के मूड में है. मोर्चा के अध्यक्ष त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में आहूत बैठक में 11 दिसंबर को अनुमंडल मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन का निर्णय लिया गया. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल ने बताया कि गिरिडीह जिले का सरिया नगर पंचायत क्षेत्र अंग्रेजों के जमाने से अहमियत रखता है. चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, सरिया व हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन को उपेक्षा की दृष्टि से देख रहे हैं. यहां जो कुछ चीज दिखाई दे रही है, चाहे अनुमंडल हो या प्रखंड मुख्यालय, आंदोलन की देन है. उन्होंने 11 दिसंबर के धरना काे पार्टी की प्रखंड कमेटी के समर्थन की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

