उपायुक्त ने मेला व पूजा पंडालों में विधि-व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहों व संवेदनशील जगहों पर भी दंडाधिकारी व महिला पुलिस बल को नियुक्त किया है. संपूर्ण बिरनी थाना क्षेत्र की 14 पंचायतों को सीओ संदीप मधेसिया, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, भरकट्टा ओपी के अंतर्गत 14 पंचायतों का बीडीओ फणीश्वर रजवार, ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह भ्रमण कर स्वतंत्र रूप से गश्ती में शामिल रहेंगे. पूजा पंडाल पडरिया में जेएसएलपीएस के बीपीएम विजय कुमार, बंगराकला के नावाडीह में जेई मदन यादव, पलौंजिया ठाकुरबाड़ी में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय सिंह, जनता जरीडीह में मनरेगा के बीपीएम परमेंद्र कुमार राय, खरखरी में जेई दीपक कुमार, पेशम, बासोडीह व पडरमनिया में बीपीएम के शिक्षा विभाग के मुकेश कुमार, तुलाडीह व भरकट्टा के बीइइओ अशोक कुमार के अलावा लेबरा की संवेदनशील स्थिति के मद्देनजर जेई दिलीप कुमार, बरहमसिया चौक पर जेई अनिल कुमार कुशवाहा, बलिया में बीटीएम गोबिंद महतो, दूधियानो में प्रखंड समन्वयक अजीत मरांडी को नियुक्त किया गया है.
हुड़दंगी बख्शे नहीं जायेंगे
बिरनी थाना प्रभारी ने बिरनीवासियों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. पुलिस प्रशासन की ओर से सहयोग करने की तत्परता जतायी. कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना घटने पर प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सूचित करने को कहा. मेला में हुड़दंगियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

