कुशवाहा समाज के आराध्य देव भगवान लव-कुश की जयंती रविवार को कुशवाहा छात्रावास सिहोडीह में धूमधाम से मनायी गयी.शुरुआत पूजन हवन और अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक महतो ने ध्वजारोहण किया. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण प्रसाद, जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा सहित अन्य ने जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. संघ के लोगों ने अपने पूर्वज लव कुश, भगवान बुद्ध, सावित्री बाई फुले, डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा, जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा और पूर्व सांसद टेकलाल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. बच्चों ने स्वागत गीत गाया. बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. संघ के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया. भगवान लव-कुश की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गयी. भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
कई लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान होमियोपैथी चिकित्सक डॉ ऋषि ऋषभ, नीट क्वालिफाई करने वाले शुभम कुमार, आयुष वर्मा, सोमेश रंजन, निशांत शेखर, सत्य रतन, विक्रम कुमार सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समाज के मुख्य संरक्षक पूरन महतो, महामंत्री ओमप्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष डॉ कुलदीप नारायण, कार्यकारी अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद दिवाकर व मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, जिला महिला प्रमुख प्रीति भास्कर, दीपक वर्मा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा, मनोज वर्मा, अर्जुन वर्मा, रामदेव वर्मा, विनय सिंह, लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ शशिभूषण प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

