24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस की तैयारी पूरी, देशभर के श्रद्धालु पहुंचे गिरिडीह

मोक्ष कल्याणक दिवस पर रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पारसनाथ पर्वत पर स्थित स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ायेंगे. भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है. देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच गए हैं.

पीरटांड़ (गिरिडीह): जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस यानी मोक्ष सप्तमी पर देश के विभिन्न प्रांतों से मधुबन में जैन अनुयायियों का जुटान हो गया है. मोक्ष कल्याणक दिवस पर रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पारसनाथ पर्वत पर स्थित स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ायेंगे. मोक्ष सप्तमी को लेकर संस्थाओं ने वृहत तैयारी की है. व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी सावन सप्तमी से सीजन की शुरुआत होती है. बता दें कि रविवार को भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष सप्तमी मनायी जायेगी. इस अवसर पर मधुबन में साधनारत साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने सम्मेद शिखर पारसनाथ में निर्वाण प्राप्त किया है.

स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण लाडू करेंगे अर्पित

23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के नाम से सिद्ध भूमि पर्वत प्रसिद्ध है. 1365 मीटर ऊंची शृंखलाबद्ध चोटियों वाला पारसनाथ पर्वत में सभी तीर्थंकरों के पद चिह्न स्थापित है. लगभग तीन हजार वर्ष पूर्व जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ सबसे ऊंची चोटी स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण को प्राप्त किया था. भगवान पार्श्वनाथ कर्मों की निर्जरा करते हुए सावन सुदी सप्तमी के दिन मोक्ष को प्राप्त किया था. लिहाजा, सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वत जैन धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है. रविवार को देश भर के जैन श्रद्धालु श्रद्धा भाव से सम्मेद शिखर का दर्शन व वंदन कर स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण लाडू अर्पित करेंगे. मोक्ष सप्तमी को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने वृहत स्तर पर तैयारी की है. तीर्थ यात्रियों के ठहरने से लेकर भोजन, साज-सज्जा, स्वास्थ्य जांच व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है. स्वच्छता समिति मधुबन की साफ-सफाई में जुटी है. संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है.

जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा

भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर साधु संतों के सानिध्य में विभिन्न संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक विधि विधान से विशेष पूजा अभिषेक व श्री जी को निर्वाण लाडू अर्पित किया जायेगा. साधु संतों के सानिध्य में बीसपंथी कोठी, तेरहपंथी कोठी, त्रियोग आश्रम, गुणायतन, सिद्धाचलम, मध्यलोक शोध संस्थान समेत विभिन्न संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष सप्तमी पर भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी ने पहाड़ के रास्ते की साफ सफाई करायी है. नि:शुल्क चाय-नास्ते की व्यवस्था तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए पहाड़ पर मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. स्वर्णभद्र टोंक पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वनवे सिस्टम लगाया गया है, ताकि श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन वंदन कर सकें.

संस्थाओं में अग्रिम बुकिंग

मोक्ष सप्तमी को लेकर गिरिडीह के सभी धर्मशाला व होटलों में कमरे की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. लगभग सभी धर्मशालाओं के कमरे में बुक हो गये हैं. तीर्थयात्रियों का जुटान हो गया है. बीस पंथी कोठी, तेरहपंथी कोठी, जैन श्वेतांबर कोठी, निहारिका भवन, उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन व अन्य छोटा-बड़ी धर्मशाला में अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग के अनुसार 20-25 हजार श्रद्धालुओं के जुटान होने का अनुमान है.

व्यवसाय की उम्मीद बढ़ी

मोक्ष सप्तमी पर तीर्थयात्रियों की भीड़ जुटने की उम्मीद के साथ स्थानीय दुकानदारों में भी बेहतर व्यवसाय की उम्मीद बनी हुई है. इसको लेकर स्थानीय दुकानदार भी तैयारी पूरी कर ली है. सावन सप्तमी यहां सीजन की शुरुआत मानी जाती है. मोक्षसप्तमी को लेकर दुकानों का रंग रोगन से लेकर नये-नये कलेक्शन संग्रहित किया गया है. दुकानों में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. यूं तो महीनों पूर्व से मोक्ष सप्तमी को लेकर सभी संस्थाओं में कमरे आरक्षित हो जाते हैं, लेकिन इस बार सैकड़ों ऐसे तीर्थयात्री हैं, जिन्हें ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल पा रहे हैं. पहले से कमरों की बुकिंग हो चुकी है.

विधायक ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

इधर, जैन समाज मधुबन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शनिवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. जैन समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रयास से लगाये गये इस शिविर में कई डॉक्टर व जांच के लिए जरूरी मशीन भी उपलब्ध है. विधायक श्री सोनू में जैन समाज के इस पहल की प्रशंसा किया है. कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर सूचित करें. नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी लाभ ले सकते हैं. इस दौरान जैन समाज ने विधायक का बहुमान किया. मौके पर अध्यक्ष राजू जैन, महामंत्री अमित कुमार जैन, देवेंद्र जैन, राहुल जैन, सुशील जैन, संजय जैन आदि मौजूद थे.

वन वे सिस्टम लागू

मधुबन पुलिस ने जाम से निजात को लेकर वन वे सिस्टम लागू कर दिया है. मधुबन दिगंबर जैन हॉस्पिटल के सामने बैरियर लगा दिया है. रिंग रोड से ही तीन पहिया, चार पहिया वाहन आवागमन कर सकते हैं. एसडीएम शहजाद परवेज, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ हृषिकेश मरांजा एवं मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सक्रिय हैं.

मधुबन के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम

मोक्ष सप्तमी के अवसर पर मधुबन के विभिन्न धर्मशालाओं में हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों का आगमन हुआ है. मधुबन के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है.

Also Read: Jharkhand Adivasi Mahotsav : गिरिडीह में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली गई रैली, कार्यक्रमों में दिखा प्रकृति प्रेम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें