34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : बिहार ले जायी जा रही साढ़े सात लाख रुपये की शराब पकड़ायी

Giridih News : पिकअप वैन में धान की भूसी में छिपाकर ला जायी जा रही थी शराब

Audio Book

ऑडियो सुनें

Giridih News : धान की भूसी में छिपाकर 119 पेटी अंग्रेजी शराब को गिरिडीह से बिहार ले जा रहे पिकअप वैन को पुलिस अधिकारियों ने बेंगाबाद के टोल प्लाजा के पास धर दबोचा. पिकअप से साढ़े सात लाख रुपये की अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है. मंगलवार की दोपहर बेंगाबाद थाना में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चतरो मोहनपुर से एक सफेद रंग के पिकअप वैन से शराब को लोड कर बेंगाबाद के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसमें एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, पुअनि विभूति देव, विजय मंडल, सअनि अशोक कुमार, हवलदार प्रमोद कुमार और आरक्षी नं 396 अनुज कुमार को शामिल किया गया. टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान बेंगाबाद के टोल गेट के पास पहुंच गये. सूचना के मुताबिक सोमवार की दोपहर उक्त बोलेरो पिकअप भान को टोल गेट के पास दबोच लिया गया.

चालक व खलासी गिरफ्तार :

एसडीपीओ ने बताया कि पिकअप की तलाशी लेने के दौरान पता चला कि उसमें धान की भूसी लोड है. पिकअप चालक सिरसिया निवासी राजा शर्मा और खलासी बोड़ो पचंबा निवासी विकास कुमार ने बताया कि धान की भूसी ले जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की टीम ने सघन जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि धान की भूसी के बीच में शराब की पेटियों को छिपाकर रखा गया है. इसे लेकर चालक और खलासी कोई कागजात नहीं दिखा पाये. इसके बाद पिकअप सहित शराब और चालक-खलासी को थाना लाया गया.

रैपर में लिखा हुआ है सप्लाई इन पंजाब :

एसडीपीओ ने बताया शराब के बोतल में लगे रैपर में सप्लाई इन पंजाब लिखा हुआ है. शराब असली है या नकली इसकी जांच पड़ताल की जायेगी. चालक ने पूछताछ में बताया है कि उक्त शराब को चतरो मोहनपुर से लोड कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिहार के पटना में सप्लाई करने जा रहे थे. इस धंधे में जिले के कई अन्य माफिया गिरोह के सिंडिकेट का नाम पुलिस को बताया गया है. इसके लिए पुलिस टीम जांच व छापेमारी में जुट गयी है. थाना में कांड संख्या 11/25 के तहत कांड अंकित कर बीएनएस की धारा 274, 275, 317,(2), 3 (5) व भारतीय न्याय संहिता 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं बोलेरो पिकअप बीआर-01-जीएल-6194, धान की 50 बोरी भूसी और एक मोबाइल को जब्त किया गया है. कहा कि कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी सअनि सुनील तिर्की को सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel