जानकारी के अनुसार शीतलपुर निवासी संजय कुमार अपने परिवार के साथ 27 सितंबर को अपने पैतृक गांव भरकट्टा दुर्गापूजा में शामिल होने गए थे. पूजा समाप्त होने के बाद रविवार शाम जब वे शीतलपुर स्थित अपने घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला सुरक्षित था, लेकिन अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और पीछे की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली. संजय कुमार और उनकी पत्नी ने बताया कि चोरों ने सोने-चांदी के कीमती जेवरात, जिनमें सोने की बाली, अंगूठी, दो मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण, कांसे के बर्तन, बनारसी साड़ियां, तथा 25 हजार रुपये नकद समेत कई कीमती सामान चोरी कर ले गये. चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत लाखों रुपये में है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर सामान बरामद किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

