13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बालिका उच्च विद्यालय सरिया में शिक्षकों की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित

Giridih News: सरिया प्रखंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय सरिया में विगत तीन वर्षों से विषय वार शिक्षक नहीं हैं. इस कारण छात्राओं के बीच विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण का माहौल नहीं बन पाता है. पढ़ने में रुचि रहने के बावजूद विषय वार शिक्षकों की कमी रहने से खास विषयों में वे कमजोर रह रही हैं.

छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार बालिका उच्च विद्यालय सरिया में इन दिनों गणित, विज्ञान और संस्कृत के शिक्षक नहीं होने से बच्चों के शिक्षा और गहरा प्रभाव पड़ रहा है. पूर्व में हुई पीटीएम में अभिभावक व शिक्षकों के बीच इस संबंध में बातचीत भी हुई थी. इसमें कहा गया कि विद्यालय के लेटर पैड के माध्यम से अधिकारियों को इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी से संबंधित जानकारी अवगत करा दिया है. साथ ही विषय वार शिक्षक की मांग भी की गयी है. फिर भी कोई पहल नहीं हो रही है. इस विषय को लेकर अभिभावकों ने खुद से पत्राचार के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सरिया, उपायुक्त गिरिडीह, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं बगोदर विधायक को अवगत कराते हुए विषय वार शिक्षकों की मांग की है. इस संबंध में अभिभावक सा सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल महतो तथा त्रिलोकी मंडल ने बताया कि अभिभावकों की एक बैठक कर समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए गये. जहां आवेदन देते हुए शिक्षकों की मांग की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए बगल के स्कूलों से कुछ शिक्षकों की प्रति नियुक्ति करा दिया जायेगा. वहीं अगले सत्र में अस्थाई रूप से शिक्षक नियुक्त करने की बात कही. मौके पर बद्री पांडेय, शंकर विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, बहादुर कुशवाहा, गुड़िया रानी, यशोदा देवी, द्रोपती देवी, मीरा देवी, शीला देवी, गुड़िया देवी, विक्की सोनी, सावित्री देवी, अमिया देवी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel