डीसी रामनिवास यादव ने गिरिडीह जिलावासियों को प्रकृति पर्व करम पूजा की शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में बसा हुआ है, इसलिए करमा पूजा यहां के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. हर संप्रदाय के लोग मिल-जुलकर प्राकृतिक पर्व करमा पूजा मनाते हैं. करम पूजा झारखंड की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. करम पर्व भाई-बहन के स्नेह, सामाजिक एकता और प्रकृति के प्रति आस्था का प्रतीक है. डीसी ने जिले वासियों से इस पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. यह पर्व लोगों को प्रकृति से जुड़ने और एक-दूसरे के साथ मिल जुलकर रहने का संदेश देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

