करम एकादशी के अवसर पर बुधवार को देवरी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कर्मा पर्व की धूम रही. इस अवसर पर प्रखंड विभिन्न गांव में महिलाओं, युवतियों व किशोरियों के द्वारा करम व जावा डाली की पूजा की गयी. पूजा के साथ कर्मा पर्व के गीत से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. देर रात तक क्षेत्र में कर्मा का गीत गूंजता रहा. इधर बुधवार की सुबह में करम डाली की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के चतरो, मंडरो, देवरी, घोरंजी आदि स्थानों पर भाइयों ने बहनों के लिए करम डाली की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

