झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इप्लाइज फेडरेशन(झारोटेफ) के प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जिले के बेंगाबाद प्रखंड में शुक्रवार को प्रखंड कार्यकारिणी बेंगाबाद द्वारा अपनी मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण रैली निकाली गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर श्री प्रसाद ने बताया कि सौंपे गये ज्ञापन में सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों की तीन प्रमुख मांगें सभी संवर्ग के सरकारी शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ, शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ एवं सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करना शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करनी होगी. ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम एवं ध्यानाकर्षण रैली में संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार, प्रखंड सचिव राज नारायण वर्मा, महिला अध्यक्ष अंजना ठाकुर, उमाशंकर राम, उमेश प्रसाद चौधरी, ओमप्रकाश राय, अभिजीत कुमार, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी, नाजरा अमीर, माधुरी कुजूर, नमिता कुमारी, आदित्य कुमार झा, अजय कुमार महतो, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार रजक सहित प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल थे.
गांडेय में भी निकाली गयी रैली
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) गांडेय प्रखंड इकाई ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में ध्यानाकर्षण रैली निकाली. रैली के माध्यम से शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की सीमा 62 वर्ष करने, शिशु शिक्षण भत्ता देने समेत 11 सूत्री मांगों पर जोर दिया गया. प्रखंड के विद्यालयों व कार्यालयों से पहुंचे शिक्षक व कर्मी मुख्य मार्ग से प्रखंड परिसर तक रैली की शक्ल में पहुंचे. वहां अपनी 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव को सौंपा. झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार न्यायो चित मांगों को लेकर पांच चरणों में आंदोलन आहूत है. प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान की सफलता के बाद आज ध्यानाकर्षण रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम प्रभारी जिला संयुक्त सचिव युगल किशोर पंडित व महेंद्र प्रसाद दांगी के मार्गदर्शन में रैली में राज्य कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर पासवान, सचिव सुमन पाठक, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार, बुलेंदु मुर्मू, अनिल पंडित, जितेंद्र यादव, टिंकू वर्मा, रंधीर कुमार, विधानचंद राय, प्रदीप वर्मा, रोहित मंडल, नरेश यादव, सानंद गौरव, सुमन चौबे, मनीष कुमार, प्रभात मंडल, जयप्रकाश गुप्ता, सुलोचना कुमारी, चंद्रमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, अजीत दास, शुभम सिन्हा, शिवराम किस्कू, रवि समेत अन्य उपस्थित थे.
संवाददाता-समशुल अंसारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

