गिरिडीह : जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि अब तक जितने भी लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह जिले से अब तक 16 तबलीगी जमात समेत 19 लोगों का स्वाब लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था . दो लोगों का पूर्व में ही जमदेशपुर स्थित एमजीएम में जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी थी.
वहीं, विभिन्न मस्जिद व मदरसे से पकड़े गये तबलीगी जमात के 79 लोगों में से 17 लोगों का स्वाब लेकर रांची स्थित रिम्स भेजा गया था. बता दें कि पुलिस ने तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 79 लोगों को गिरिडीह के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा था और उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया था. इनमें गावां में आठ, देवरी में 6, ताराटांड़ में 12, गांडेय में 12, डुमरी में 12 और पचंबा में 29 लोग क्वारंटाइन में हैं. फिलहाल ये सभी क्वारंटाइन केंद्रों में रहकर 14 दिन की अवधि पूरी करेंगे.