पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज व खुखरा में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन किया गया. मुख्य अतिथि परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय व जिला महामंत्री सीताराम हिंदू थे. बैठक में सभी मंदिरों में शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्देश दिया गया. खुखरा में समिति का गठित की गयी. इसमें प्रखंड उपाध्यक्ष गणेश कुमार साव के अलावा खुखरा पंचायत अध्यक्ष अजय तुरी, उपाध्यक्ष विक्रम बरनवाल, मंत्री सोमनाथ पांडेय व सह मंत्री निरंजन मंडल को बनाया गया. पालगंज पंचायत में प्रखंड उपाध्यक्ष नीलेश कुमार सिंह को बनाया गया. पंचायत कमेटी में कार्तिक कुमार को अध्यक्ष, सागर हरि को उपाध्यक्ष, रच्छित कुमार को मंत्री, सूरज कुमार को सह मंत्री बनाया गया. सदस्य दिनेश बरनवाल, संतोष साव, नीरज बरनवाल, करण राय, कैलाश बरनवाल, गौरव गोस्वामी, अभिषेक सिंह, अजय कुमार, जागेश्वर स्वर्णकार, उपेंद्र कुमार, अशोक ठाकुर, दीपक कुमार, पवन बरनवाल, शिवा कुमार बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है