विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) संबंधी कार्यों की प्रगति को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय गांडेय में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने बीएलओ न बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही मैपिंग कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताता हुए श्री महतो ने इस कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि इस कार्य में लापरवाही या कोताही नहीं बरती की जायेगी. समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने एवं सुनियोजित तरीके से मैपिंग का कार्य करने हेतु निर्देशित किया. कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत संवेदनशील व जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है. अतः मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाना चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची के अद्यतन में कोई त्रुटि ना रहे. मैपिंग और पुनरीक्षण कार्यों को समय सीमा में शत-प्रतिशत पूरा किया जाये.
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बैठक
गांडेय प्रखंड सभागार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 को ले गुरुवार को बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह सीओ मो हुसैन ने ई-रोल में इलेक्टर डिटेल्स सर्च करने से संबंधी जानकारी. प्रशिक्षक हेल्प डेस्क मैनेजर विराट तिवारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को विस्तृत जानकारी दी. मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर फूल कुमारी, सारिका अंबष्ट, पंचानंद राय, रामनरेश चौधरी, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

