11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News:सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

Giridih News:गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह व पपरवाटांड़ में सोमवार को मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया. इस दौरान उपस्थित भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी. बनियाडीह दुर्गा मंडप में विधि विधान के साथ वरण करते हुए मां दुर्गे को सिंदूरदान किया गया.

बनियाडीह में कंधे पर मां दुर्गा की प्रतिमा को ले जाकर पंपू तालाब में किया गया विसर्जन

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह व पपरवाटांड़ में सोमवार को मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया. इस दौरान उपस्थित भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गे को विदाई दी. बनियाडीह दुर्गा मंडप में विधि विधान के साथ वरण करते हुए मां दुर्गे को सिंदूरदान किया गया. महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे सहित अन्य प्रतिमाओं में सिंदूर लगाने के बाद मंडप में मौजूद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. बनियाडीह में कंधे पर मां दुर्गा की प्रतिमा को ले जाकर स्थानीय पंपू तालाब में विसर्जन किया गया. इस दौरान जय मां दुर्गे के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज रहा था. श्रद्धालु मां दुर्गे की प्रतिमा को कंधा देने के लिए उत्साहित थे. ढोल नगाड़ों के बीच पूरा वातावरण भक्ति के आगोश में डूबा रहा. इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पूरी व्यवस्था बना कर रखी गयी थी. दोपहर करीब एक बजे मां दुर्गे का वरण करने के बाद सिंदूर खेला हुआ जोकि करीब दो घंटे तक चला. विदाई से आरती का आयोजन हुआ. इसी कड़ी में स्थानीय महिला भक्तों द्वारा गीत प्रस्तुत की गई. विसर्जन के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे मौजूद थे. सबों ने प्रतिमा स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सचिव दिलीप पासवान, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, सजीवन राम, प्रदीप राम, चंद्रकांत सिंह, अजय कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

पपरवाटांड़ में धूमधाम के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई14 गिरिडीह – 54. पपरवाटांड़ में प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते श्रद्धालु, 55. विसर्जन के दौरान मौजूद भक्तगण

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के पपरवाटांड़ में धूमधाम के साथ मां दुर्गा को विदाई दी गई. इस मौके पर महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगायी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. यहां की प्रतिमा का विसर्जन् करहरबारी नौका आहर तालाब में किया गया. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष आरपी यादव, सचिव प्रशांत सिंह, उपाध्यक्ष हरगौरी साव, कमलचंद साहू, शिवनाथ साहू, अमरनाथ सिन्हा, अर्जुन रवानी, अशोक विश्वकर्मा सहित पूजा समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. इधर, अकदोनी एवं सिहोडीह आम बगान में स्थापित प्रतिमा का भी धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel