जागेश्वर रवानी होटल में काम करता था और रात को होटल में ही रहता था. रविवार की सुबह जब सहयोगी उसे उठाने गये, तो वह नहीं उठा. इसके बाद उसे सीएचसी गांडेय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 7.30 होटल संचालक ने मौत की सूचना दी. सीएचसी प्रभारी डॉ अबू कासिफ ने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गये. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, इसके कारण मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

