ओपेनकास्ट के जल्द चालू होने का है इंतजार
आर्थिक तंगी से जूझ रहे असंगठित मजदूरों की होली फीकी रहेगी. गिरिडीह कोलियरी की ओपेनकास्ट से जुड़े असंगठित मजदूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. एक ओर महंगाई दूसरी ओर पैसे की किल्लत के कारण के कारण त्योहार को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है. बता दें कि ओपेनकास्ट से तीन वर्षों से उत्पादन ठप है. हालांकि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन के प्रयास से ओसीपी को इसी मिल गया है. अब सीटीई और सीटीओ का प्रयास हो रहा है. कोयला का उत्पादन बंद रहने से असंगठित मजदूरों के रोजगार पर असर पड़ा है. रोजगार के लिए बड़ी संख्या में मजदूर यहां से दूसरे प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं. असंगठित मजदूरों का कहना है कि वेलोग बेसब्री से ओसीपी के चालू होने का इंतजार कर रहे हैं. उत्पादन बंद रहने से उन्हें परेशानी हो रही है. झाकोमयू के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद के प्रयास से स्थानीय स्तर पर सभी मामलों का निष्पादन कराया गया. इसके बाद ओसीपी को इसी मिल गया है. प्रबंधन को सीटीइ और सीटीओ के लिए प्रयास तेज करने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है