8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने किया बड़ा ऐलान, इस कंगारू खिलाड़ी को दी टीम की कमान

WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को फिर कप्तान बनाया है. 9 जनवरी से शुरू होने वाले सीजन में गार्डनर टीम की कमान संभालेंगी. पिछले सीजन में उन्होंने गुजरात को नॉकआउट तक पहुंचाया था और शानदार प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (Ashley Gardner) को वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के लिए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की कप्तान बनाया गया है. यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने उनके अनुभव और पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए लिया है. WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी. गार्डनर इससे पहले भी गुजरात जायंट्स की कप्तानी कर चुकी हैं और उन्होंने टीम को नॉकआउट तक पहुंचाया था. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है.

WPL 2026 में फिर गार्डनर के हाथ कमान

एश्ले गार्डनर को लगातार दूसरे सीजन गुजरात जायंट्स की कप्तानी सौंपी गई है. WPL 2025 में उन्होंने बेथ मूनी की जगह टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. कप्तान के तौर पर वह खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बनाती दिखीं. उनके नेतृत्व में गुजरात जायंट्स ने 9 में से 4 मैच जीते और अंक तालिका में टॉप तीन में जगह बनाई. टीम ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया जो अब तक फ्रेंचाइजी का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.

कप्तान के रूप में WPL 2025 का सफर

कप्तान बनने के बाद एश्ले गार्डनर ने गुजरात जायंट्स को नई पहचान दिलाई. टीम ने लीग स्टेज में कई मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी. हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी लेकिन पूरे सीजन में गार्डनर की कप्तानी की जमकर तारीफ हुई.

ऑक्शन से पहले 3.50 करोड में रिटेन

28 साल की एश्ले गार्डनर पिछले तीन सीजन से गुजरात जायंट्स के लिए खेल रही हैं. WPL 2026 ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3.50 करोड रुपये में रिटेन किया. वह आने वाले सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ियों में शामिल हैं. गार्डनर अब तक WPL में गुजरात की ओर से 25 मैच खेल चुकी हैं और टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी मानी जाती हैं.

सोशल मीडिया पर हुआ आधिकारिक ऐलान

गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर को कप्तान बनाए जाने की घोषणा 29 दिसंबर की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा कि अनुभव उनके खेल में है और आत्मविश्वास उनकी आवाज में. एश्ले गार्डनर एक बार फिर हमारी कप्तान के रूप में आगे बढ़ने को तैयार हैं. इस ऐलान के बाद फैंस में WPL 2026 को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.

गुजरात जायंट्स के लिए शानदार रिकॉर्ड

गुजरात जायंट्स के लिए एश्ले गार्डनर का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 25 मैचों में 567 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी झटके हैं. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाती हैं. मैदान पर उनकी ऊर्जा और फील्डिंग भी टीम को मजबूती देती है. इसी वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें दोबारा कप्तान बनाने का फैसला किया.

T20 करियर और हालिया WBBL प्रदर्शन

अगर एश्ले गार्डनर के कुल T20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 282 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 5091 रन बनाए हैं और 242 विकेट लिए हैं. साथ ही उनके नाम 102 कैच भी दर्ज हैं. हाल ही में वह WBBL 2025 में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान रहीं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 143 रन बनाए और 19 विकेट झटके. वह इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. हालांकि उनकी टीम चैलेंजर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स से हारकर फाइनल में नहीं पहुंच सकी.

ये भी पढ़ें-

Video: भारत, ऑस्ट्रेलिया और… T20 World Cup 2026 पर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया

रविचंद्रन अश्विन ने 2025 में टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर्स को चुना, लिस्ट में इन खिलाड़ियों के नाम

सात नंबर की पोजिशन अहम… टेस्ट टीम में हार्दिक की वापसी पर रॉबिन उथप्पा की खुली राय

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel