30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 हाथियों के झुंड ने घर तोड़ा, फसलों को रौंदा

सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के गडैया गांव में गुरुवार की देर रात करीब दो बजे 16 हाथियों का झुंड पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले हाथियों ने गडैया निवासी मसोमात धरमी पति स्व. लोचन महतो के घर की दीवार को तोड़ कर घर में रखे दो क्विंटल चावल, 50 किलो आलू व एक […]

सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के गडैया गांव में गुरुवार की देर रात करीब दो बजे 16 हाथियों का झुंड पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले हाथियों ने गडैया निवासी मसोमात धरमी पति स्व. लोचन महतो के घर की दीवार को तोड़ कर घर में रखे दो क्विंटल चावल, 50 किलो आलू व एक क्विंटल धान को चट कर गये. इसके बाद हाथियों का झुंड खेतों की ओर बढ़ा. जहां सरफुद्दीन अंसारी, जहूर अंसारी, सद्दीक अंसारी, रेशो महतो, जेठू महतो व जागेश्वर महतो समेत आधे दर्जन किसानों की खेत में लगे केला, गेहूं व जेठुआ फसल को रौंद डाला. हाथियों की चिंघाड़ से रात भर गडैया के ग्रामीण डरे-सहमे अपने-अपने घरों में दुबके रहे.

लोगों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी परंतु वन विभाग के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. अंत में गांव के कुछ लोगों ने मशाल जलाकर व और पटाखे छोड़कर हाथियों को गांव से भगाया. हालांकि अभी भी हाथियों का यह झुंड समीप के जंगलों में डेरा जमाये हुए है. मामले की सूचना पाकर शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह गडैया गांव पहुंचे और हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि विगत एक माह से लगातार क्षेत्र में हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद भी इन्हें खदेड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें