Hemant Soren JMM in Giridih: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दूसरे सबसे बड़े नेता हेमंत सोरेन गिरिडीह पहुंच गये हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधानसभा क्षेत्र की झामुमो विधायक कल्पना सोरेन भी गिरिडीह पहुंचीं हैं. गिरिडीह झंडा मैदान में मंगलवार को झामुमो का 52वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. समारोह में भारी संख्या में महिलाएं भी कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन को सुनने के लिए पहुंचीं हैं. गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह से ही कल्पना सोरेन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था. इस तरह कल्पना सोरेन के राजनीति में आज एक साल पूरे हो गये.
