26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता जरूरी:प्राचार्य

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

गिरिडीह.

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में ‘वोट का पर्व-देश का गर्व’ के तहत आयोजित चार दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार संपन्न हुआ. इस दौरान महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया गया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के निदेशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. 14 मई को रील मेकिंग कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने एक से बढ़कर एक रील बना कर वोट देने के संदेश को प्रसारित किया. दूसरे दिन 15 मई को बैज मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सभी प्रशिक्षुओं ने वोट का पर्व देश का गर्व’ थीम पर रंग-बिरंगे बैज बनाया और उसे लगाकर फोटो खिंचवाया. तीसरे दिन 16 मई को प्रशिक्षणार्थियों ने परिवार और पड़ोसियों के साथ सेल्फी ली. चौथे दिन 17 मई को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन सभी कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रो कौशल राज थे. प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता आवश्यक है, क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि मतदान का प्रतिशत कम हो रहा है. इसमें बढ़ोतरी तभी होगी, जब सभी नागरिक अपने वोट देने के अधिकार का पूर्ण उपयोग करेंगे, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा और देश का समुचित विकास हो पायेगा. मौके पर डॉ ओमप्रकाश राय, प्रो संजीव कुमार सिंह, डॉ शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो संदीप चौधरी, प्रो सोमा सूत्रधार, प्रो धर्मेंद्र मंडल, प्रो पोरस कुमार, प्रो. बृजमोहन, राजेश, मिकल, अदिति, प्रियेश, उदय आदि का सराहनीय योगदान रहा. साथ ही प्रशिक्षुओं में अमानत, राहुल, सुधीर, करण, सुषमा, सोनी, शालू, प्रकाश, शिल्पा, तनुजा, आनंद आदि ने सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें