फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की डुमरी प्रखंड ईकाई रविवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि पीडीएस दुकानदारों की मांगों को लेकर सरकार उदासीन है. यही कारण है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. कहा कि राज्य सरकार का रवैया यही रहा तो आनेवाले दिनों में राज्य के डीलर अपनी दुकानों में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे. कहा कि राज्य सरकार व खाद्य आपूर्ति विभाग डीलरों की उपेक्षा कर रहा है. विभागीय मंत्री और सचिव का ध्यान इस ओर कभी नहीं जाता, कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभुकों के बीच रोजाना पहुंचानेवाले डीलर भूखे पेट कैसे काम करेंगे. हाल यह है कि राज्य के डीलर्स को दिसंबर से अब तक छह माह का कमीशन नहीं मिला है. कोरोना अवधि का बकाया भी नहीं मिला है. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन माह का राशन एक माह में देने के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है. कहीं एक माह तो कहीं दो माह अनाज पहुंचा है. सर्वर की परेशानी से विक्रेता जूझ रहे हैं. हर रोज सिस्टम में बदलाव से भी विक्रेता परेशान हैं. प्रेस बयान डुमरी प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण महतो, उपाध्यक्ष चंदेश्वर महतो व नारायण मंडल सचिव ललित सिंह संयुक्त सचिव केदार बरनवाल कोषाध्यक्ष अखिलेश राणा मीडिया प्रभारी अरुण जायसवाल सदस्य महेश रजक, भुनेश्वर रविदास, खिरोधर रविदास, प्रीतम रविदास, उपेंद्र महतो, पंकज महतो, मुख्तार अहमद, रुपू मंडल आदि ने संयुक्त रूप से दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है