14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :श्रद्धा भाव से पूजी गयीं वैभव के देवी मां लक्खी

Giridih News :शरद पूर्णिमा के मौके पर जगह-जगह मां लक्खी पूजा धूमधाम से की गयी. खासकर बंगाली समाज ने सोमवार की रात को मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा की. श्रद्धालुओं ने वैभव की कामना की.

शहर के विजय इंस्टीट्यूट, एकेडेमी, बरमसिया स्थित रक्षित दुर्गा मंडप के अलावा कई लोगों ने अपने घरों में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित की और पूरे परिवार के साथ पूजा की. शहर के नगीना सिंह रोड निवासी डॉ आलोक रंजन रॉय के यहां पूजा में मुहल्ले के अलावा शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया. भक्तों ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात सुख-समृद्धि की देवी मां लक्खी की पूजा की जाती है. कहा कि वे लोग कई वर्षों से यहां पूजा कर रहे हैं. रात भर मां की आराधना करते हुए सुख और समृद्धि की कामना करते हैं.

बनियाडीह व पपरवाटांड़ में भी हुई माता की पूजा

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह व पपरवाटांड़ में वैभव की देवी मां लक्खी की पूजा सोमवार को धूमधाम के साथ की गयी. बनियाडीह व पपरवाटांड़ दुर्गा मंडप में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. सोमवार की रात मां लक्खी की पूजा की गयी. पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पूजा को लेकर कई श्रद्धालुओं ने सुबह से ही उपवास रखी थी. फल-फूल के अलावा मां लक्खी को खीर का भोग लगाया गया. मान्यता है कि मां लक्खी की पूजा करने से धन व वैभव में वृद्धि होती है. पूजा के दौरान प्रमोद सिंह, दिलीप पासवान, दिनेश यादव, प्रमोद मिश्रा, अजय कुमार, संतोष यादव, मुन्ना सिंह, सजीवन राम, चंद्रकांत सिंह, सन्नी कुमार, पिंटू सिंह, मनोज कुमार, राहुल कुमार, कमलचंद साहू, हरगौरी साहू, अर्जुन रवानी, तेजलाल मंडल, जगत पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel