17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सावन को देखते हुए पेट्रोलिंग पर दें विशेष ध्यान : एसडीपीओ

Giridih News :क्षेत्र में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर रविवार को खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने अनुमंडल कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. एसडीपीओ ने अधिकारियों को क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण और सभी लंबित मामलों में त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने की निर्देश दिया. कहा कि पुलिस जनता के साथ मिलकर बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करें.

क्राइम मीटिंग में विधि व्यवस्था बनाये रखने पर जोर

क्षेत्र में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर रविवार को खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने अनुमंडल कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. एसडीपीओ ने अधिकारियों को क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण और सभी लंबित मामलों में त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने की निर्देश दिया. कहा कि पुलिस जनता के साथ मिलकर बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करे. उन्होंने दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट, दहेज हत्या, अपहरण, एससी-एसटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 498ए और आइटी एक्ट से संबंधित सभी पुराने मामलों की समीक्षा करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही.

चार वर्षों से लंबित मामलों का करें जल्द निष्पादन

चार वर्षों से लंबित सभी मुकदमों में त्वरित कार्रवाई की बात दोहरायी. एसडीपीओ ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में सावन माह चल रहा है, जिसमें कांवरियों का जत्था क्षेत्र के सभी सड़कों, चौराहों, बाजारों में देखा जा रहा है. ऐसे में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सघन गश्ती और सतत निगरानी अनिवार्य है. इस दौरान सड़कों पर यातायात का दबाव अधिक है. इसलिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करें. सभी पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नंबर से संबंधित फ्लेक्स लगाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने अवैध खनन, शराब कारोबार और पशुओं के अवैध आवागमन पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा. बैठक में जमुआ इंस्पेक्टर रोहित सिंह, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, नवडीहा प्रभारी निशि कुमारी, हीरोडीह, धनवार, गावां, जमुआ व देवरी थाना प्रभारी महेश चंद्रा, सत्येंद्र कुमार पाल, अभिषेक सिंह, मणिकांत कुमार व सोनू कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel